This wave of corona virus has knocked in almost every other house. From common public to Bollywood and television stars are also facing this epidemic. The father of TV's popular actor Shaheer Sheikh has also come under the grip of Corona. His condition has become critical due to the infection of Kovid. The actor has sought blessings from his fans by tweeting. Sharing the photo of his father, Shaheer wrote, 'My dad is on ventilator... battling a serious infection of Kovid.. Please keep him in your prayers.' This tweet of Shaheer shows the pain of a helpless son. People have consoled Shaheer, who is wishing for his father's speedy recovery. Actor Karanvir Sharma wrote, 'Wishing him a speedy recovery. If you need anything please let me know. Other celebs including Vatsal Seth have also prayed for Shaheer's father.
कोरोना वायरस की इस लहर ने लगभग हर दूसरे घर में अपनी दस्तक दे दी है. आम पब्लिक से लेकर बॉलीवुड और टेलीविजन स्टार्स भी इस महामारी का सामना कर रहे हैं. टीवी के पॉपुलर एक्टर शाहीर शेख के पापा भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं. कोविड के इंफेक्शन की वजह से उनकी हालत गंभीर हो गई है. एक्टर ने ट्वीट कर अपने फैंस से दुआएं मांगी हैं. शाहीर ने अपने पापा की फोटो शेयर कर लिखा 'मेरे डैड वेंटीलेटर पर हैं...कोविड के गंभीर इंफेक्शन से जूझ रहे हैं...प्लीज उन्हें अपनी दुआओं में रखें.' शाहीर का यह ट्वीट एक बेबस बेटे की पीड़ा दिखाता है. अपने पापा के जल्द ठीक होने की कामना कर रहे शाहीर को लोगों ने ढांढस बंधाया है. एक्टर करणवीर शर्मा ने लिखा 'उनके जल्द ठीक होने की कामना करता हूं. अगर किसी चीज की जरूरत हो तो प्लीज मुझे बताएं'. वत्सल सेठ समेत अन्य सेलेब्स ने भी शाहीर के पापा के लिए दुआएं की है.
#ShaheerSheikhFatherVentilator